इस्माईल शेख शेगाव
महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष तथा खासदार जनाब इम्तियाज जलील साहब, महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर गफ्फार कादरी साहब, विदर्भ अध्यक्ष शाहिद भाई रंगूनवाला,और बुलढाणा जिला अध्यक्ष दानिश शेख की हिदायत पर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप अल्पसंख्यक बच्चों के लिए जो बंद कर दी गई है उसे दोबारा शुरू करने के लिए अपने-अपने तहसील ऑफिस पर तहसीलदार साहब के मार्फत देश के महामहिम राष्ट्रपति जी को निवेदन सादर किया था लेकिन इस पर कोई भी अमलबजावनी नहीं की गई इसीलिए दोबारा सरकार को जगाने के लिए दूसरे स्टेप में धरना प्रर्दशन
शहर शेगांव तहसील ऑफिस के सामने धरना प्रर्दशन किया गया
इस वक्त मौजूद स्कूल के छात्रा व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के शहर अध्यक्ष शेख मुख्तार ठेकेदार व, शेगाव शहर सचिव शेख जहीर शेख जमीर,
मो.शाकीर,शे.ईमरखन,शे.अवेस,मो.तसलीम,शे.जाफर,नवेद खान,शे.फैज़ान,शे.नसीम, शे.इबराहीम,शे.अज़हर मौजूद थेक