मृतको में एक बीजेपी विधायक का पुत्र
वर्धा के सांसद रामदास तडस ने दि घटनास्थल को भेंट
अनिलसिंग चव्हाण सह विकी वानखेड़े
नागपूर-तुलजापूर फोरलेन हायवे 361 पर सोमवार की रात वर्धा जिले के देवली शहर के निकट एक कार 30 फिट नदी में गिरने से कार में सवार 7 मेडिकल छात्रो की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसमें भंडारा जिले के तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले का पुत्र 21 वर्षीय अविष्कार रहांगडाले का समावेश है.इस हादसे में मृत सभी छात्र समीप के ही सांवगी स्थित आचार्य विनोबा भावे मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत थे.
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी छात्र यवतमाल से रात को झायलो कार क्र.OD 23 B 1117 से सांवगी कॉलेज लौट रहे थे. कार से नियंत्रण छुटने पर देवली के समीप सेलसुरा स्थित भदाडी नदी के पुलिया के दिवार से टकराई. 30 फिट नीचे नदी में कार गिरने से कार में सवार सभी छात्रो की मौत हो गयी. सभी के शव पोस्टमार्टम के लिये वर्धा सिव्हिल अस्पताल में भिजवाये गये.
घटनास्थल को वर्धा के सांसद रामदास तडस ने भेंट दे कर घटना के लिये दुःख जताया तथा मदद कार्य का जायजा लिया.