राशन दुकान बनी हनुवतखेडा वासियो की दुष्मन दुकानदार बदलने की मांग 

0
585

 

अचलपूर /अशोक वस्तानी

एक ओर मोदी सरकार जनता को मुफत मे राशन देकर उनकी
सहायता की योजना कार्यान्वित कर रही हैं वही कुछ ऐसे भी राशन दुकानदार हैं जो मोदी सरकार की ऐसी जनउपयोगी योजनाओ को धता बताते हुवे न केवल नागरोको का अनाज हजम कर रहे बल्की वही अनाज खुले बाजार मे जादा दाम लेकर बेच रहे हैं क्योकी पीछली सरकार के दौर से ऐसे भाष्ट राशन दुकानदारो के मुह को भ्रष्टाचार का खून जो लगा हैं
अचलपूर तहसील के हनुवतखेडा मे हजारो की जनसंख्या होने पर भी मात्र एक हि राशन की दुकान को अनुमती दि गयी हैं जिसके चलते इस कथित दुकानदार ने “हम करे सो कायदा “की तर्ज पर मन बोलेगा तब दुकान खोलना मन बोलेगा ऊस ग्राहक को मनबोलेगा उटना राशन देना किसीसे भी सीधे मुह न बोलना कभी मशीनबंद तो कभी अभि राशन अया नही के बहानेबाजी कर ग्रामवासीयो को मानसिक
परेशान करना ये इस गाव के राशन दुकानदार कृष्णा राऊत का नित्यकर्म बनने से और राशन समय पर ना मिलनेसे गाव के 90%जनता को बाजार से जादा पैसे खर्च करआठ /दस की. मी. दूर जाकर राशन लाना पडता हैं
गावकी इस एकमात्र राशन दुकान को अचलपूर आपूर्ती विभाग का आशीर्वाद प्राप्त होने से दुकानदार राशन दुकान के सभी नियम को पैरो तले कुचलकर मनमानी कर रहा हैं
राशनदुकान के नियम के अनुसार दुकान सुबह 9से 12बजे तक और दोपहर मे 4से 6बजे तक खुली रख कर नागरिकोको राशन वितरित करना चाहिये लेकिन यहाँ का राशन दुकानदार केवल सुबह के समय हि दुकान खोलता है वो भी नियमित नहीं ईतनाही नहीं तो ग्रामवासीयो का विरोध देख दुकानदार कृष्णा राऊत खुद दुकान पर हाजीर नहीं रहकर अपनी जवान लडकी को दुकान पर बैठता है ताकी कोयी उससे
बहस ना करे
इस राशन दुकानदार से पुरा गाव परेशान है इस दुकानदार की अनियमितता के खिलाफ शेकडो ग्रामवासि्योने अचलपूर अपूर्ती अधिकारी देशमुख, तहसीलदार, जिलाधिकारी के पास भी शिकायत कर इस भ्रष्ट दुकानदार से मुक्ती की मांग कर दुकानदार बदलने की मांग की है
अग्गर फिर भी ग्रामवासियोको न्याय नहीं मिला तो ग्रामवासी आंदोलनका मार्ग आपनाने की भी तयारी मे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here