वरिष्ठ पत्रकार प्रवक्ता अरुण कुमार गुप्ता का अहम योगदान
मालाड :
“कोरोना संक्रमण” के साथ-साथ “फीस का संक्रमण” भी लोगो को सता रहा है क्योंकि कोरोना संक्रमण को रोकने का तो इलाज पूरा विश्व ढूंढने में लगा है लेकिन जो स्कूल प्रशासन द्वारा “फीस संक्रमण” फैलाया जा रहा है उसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस दवा नही बन पाई है । वैसे तो कोरोना संक्रमण के कारण इस सत्र में अभी तक पूरी तरह स्कूलों को नहीं खोला गया है, फिर भी स्कूलों को तो वसूली का बहाना चाहिए, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई का बहाना बनाया था लेकिन फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिजीतजी राणे के ठोस नेतृत्व के बाद कई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई वाला ड्रामा भी बंद हो गया है । ऐसे कई स्कूलों के खिलाफ फाउंडेशन ने तीव्र विरोध ज़ाहिर किया है।
मालाड पूर्व स्तिथ संस्कार सर्जन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित ज्योत्स्ना धीरजलाल तलकचंद प्राइमरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) के अभिभावकों ने फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिजीतजी राणे से संपर्क कर मैनेजमेंट द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की थी । फाउंडेशन द्वारा लगातार पत्रव्यवहार कर मर्यादा में रहकर सारी बात मैनेजमेंट के समक्ष रखी थी। फाउंडेशन कतई नही चाहता था कि स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों के बीच किसी भी बात को लेकर तनातनी हो । आखिरकार फाउंडेशन के नीतियों को समझते हुए स्कूल प्रशासन ढिलाई बरतने को तैयार है जिसका सीधा लाभ लगभग 1000 अभिभावकों को मिलने वाला है । स्कूल प्रशासन के तरफ से प्रिंसीपल खुराडे सर् ने आज बैठक में भाग लिया। उन्होंने फाउंडेशन व अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि “शिक्षा पर सभी का अधिकार है और महज कुछ कारणों से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे। मैनेजमेंट से चर्चा कर जल्द सकारात्मकता भूमिका निभाई जाएगी”। इस पूरे मामले को सुलझाने में फाउंडेशन के प्रवक्ता पत्रकार अरुण कुमार गुप्ता का अहम योगदान रहा।
अभिजीत राणे यूथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष अभिजीतजी राणे के प्रयासों से आज स्कूल प्रशासन, स्कूल और पीटीए सदस्यों के साथ कोरोना काल मे स्कूल द्वारा ली जाने वाली फीस के संदर्भ में दूसरी तथा सकारात्मक मिटिंग स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई । आज की मीटिंग में स्कूल द्वारा ली जाने वाली फीस के संदर्भ में चर्चा की गयी तथा स्कूल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आगामी कुछ दिनो में स्कूल प्रशासन अभिभावकों को दी जाने वाली रियात की घोषणा करेगा । इस बैठक में मध्यस्थता के रूप में फाउंडेशन के प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार गुप्ता, प्रिंसीपल खुराडे सर्, अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल की ओर से PTA प्रेसिडेंट निखिल दोशी, PTA मेंबर जानकी पोरवाल, स्वाति बारे, मोनी गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता औऱ किरण चव्हाण उपस्थित रहे ।