BSF से रिटायर हुए सैनिक मा. दिनेश बापूराव नरड का हिंगणघाट शहर मे जंगी स्वागत.(bsf)

 

प्रतिनिधी सचिन वाघे

BSF से रिटायर हुए सैनिक और हिंगणघाट शहर के वीर पुत्र दिनेश बापुराव नरड का 8 सितंबर को आगमन हुवा. इन्होने 21 साल सीमा सुरक्षा बल मे अपने कर्तव्य का बडी ही निष्ठा से निर्वाहन किया। सेवा के दौरान उन्होने अपने भारत देश की विविध सीमाओ जैसे भारत – पाकिस्तान, भारत-बांगलादेश तथा नॉर्थ ईस्ट के दुर्गम भाग आसाम,मेघालंय,त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर काश्मीर,पंजाब,राजस्थान जैसे अतिदुर्गम भाग मे निस्वार्थ भाव से कर्तव्य का निर्वाहन किया

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजनेच्या माध्यमातुन वझर आघव ते सावरगाव तेली शेत रस्त्याची शेतकर्यांची मागणी ( formernews )

उनके आगमन पर पॅरा मिलिटरी मित्रपरिवार हिंगणघाट (तह) की ओर से हिंगणघाट शहर के रेल्वे स्टेशन से भव्य रॅली का आयोजन किया गया.रॅली मे पॅरामिलिटरी मित्र परिवार हिंगणघाट (तह.) के अध्यक्ष विलास भोयर, कोषाध्यक्ष श्री सागर दाते, सचिव राजू साटोने, संपर्कप्रमुख अमोल पवार एवं नितेश लाचारवार, पांडुरंग दानवीज,सतीश दुधे,
अशोक खोडे,मधुकर उईके,सुनील निमजे, योगेश मसराम, गणपत वानखेडे, महेश गंधारे उपस्थित थे. साथ ही शहर की समाजसेवी संघटना जैसे

माजी सैनिक कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष पुंडलिक बकाने और उनके सदस्य गण,
रुग्ण मित्र फाउंडेशन से श्री गजू कुबडे और उनके साथी,
वृक्षमित्र परिवार की तरफ से नितीन क्षीरसागर और सदस्य , संत ज्ञानेश्वर वॉर्ड की नगरसेविका धनश्री वरघणे,

परमपूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल शाखा हिंगणघाट की ओर से संतोष पन्नासे तथा संत ज्ञानेश्वर वार्ड मित्र परिवार की और से अतुल जाधव ,सूरज कुबडे प्रशांत लोणकर, अजय ठाकरे,पंकज बढिये प्रवीण दरवेकर,रोशन नगमोते,वैभव बाबर,भूषण डाखोरे,मोहन तुमराम, सचिन इटनकर,भूषण चंदनखेडे, सूरज भोपळे, उमेश निनावे, विठलरावं तळवेकर , पटवारी कॉलनी के सभी आजी/ माजी पटवारी सदस्य ने स्वागतमूर्ती दिनेश नरड जी का स्वागत किया।
इस रॅली मे हिंगणघाट शहर के नागरीक बडी संख्या मे शामिल हुए। रॅली संत तुकडोजी चौक से शुरू हुई ।

बातमी लाईव्ह पाहण्यासाठी येथे क्लिक करा 

इस रॅली मे पॅरामिलिटरी मित्र परिवार हिंगणघाट ते छुट्टी पर आये हुए सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक, माजी कल्याणकरी ट्रस्ट हिंगणघाट के माजी सैनिकोने अमर जवानों की याद मे अमर ज्योती स्मारक पर अमर ज्योती जलाकर और पुष्पचक्र अर्पण किये और राष्ट्रगान गाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दि।
BSF:इसके बाद पॅरामिलिटरी मित्रपरिवार हिंगणघाट तह की ओर से शहर के वीर पुत्र को शॉल आणि श्रीफळ देकर सत्कार किया इस कार्यक्रम का संचालन सुनील निमजे ने किया।

Leave a Comment